सितारगंज। श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज में मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के प्रबुद्ध अनुभवी अध्यापकों द्वारा बालिकाओं को भविष्य में करियर बनाने व शिक्षा संबंधी टिप्स दिए गए। श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हाईस्कूल इंटर की बालिकाओं को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान कर रहा है।
इसी क्रम में आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामगढ़ में क्षेत्र के अनुभवी अध्यापकों द्वारा बालिकाओं को संबोधित किया गया। न्यूयॉर्क अमेरिका से विशेष रूप से आए ट्रस्ट के फाउंडर सरदार देवेंद्र सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट गरीब जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए हर संभव सहायता करेगी। सुरेश जोशी ने कहा की बालिकाएं समाज की रीढ़ है। अगर यह मजबूत होगी तो देश और समाज मजबूत होगा। पलविंदर सिंह औलख ने कहा कि पढ़ी-लिखी बालिकाएं परिवार को भी शिक्षित करती हैं। कोच कैरियर गाइड धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि यदि देश को विकसित बनाना है तो बालिकाओं का शिक्षित होना जरूरी है। इस मौके पर सरदार दलवीर सिंह, करमजीत सिंह चन्ना, गुरदेव सिंह पन्नू, राजेश शैली, प्रिंसिपल डा. अर्चना पाठक, अधीक्षक छात्रावास राकेश कुमार सुमन, सुखदेव सिंह, हरप्रीत सिंह, मनोज अरोड़ा, गीता जोशी, अशोक गौतम, राजेश मित्तल, सुरेश कंबोज, सोप्रीत सिंह बॉबी भाटिया आदि मौजूद रहे।