बहुगुणा ने दिया विभागीय अधिकारियों को संभावित आपदा के चलते व्यवस्थायें दुरुस्त रखने का निर्देश
सितारगंज। केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व उत्तराखंड पावर कारपोरेशन की काफी शिकायतें सामने आ रही हैं। पावर कारपोरेशन के एक अधिकारी के खिलाफ तो भ्रष्टाचार की शिकायत तक आ रही है। इसे गंभीरता से लेते हुये उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि अब शिकायतें आईं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। केबिनेट मंत्री ने यहां वर्षाकाल में आपदा को देखते हुये मंडी सभागार में विभिन्न विभागों की बैठक ली व व्यवस्थायें दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उनका कहना था कि वर्षाकाल में क्षेत्र काफी आपदाओं से घिरा रहता हैं। यहां शक्तिफार्म, उकरौली, नकुलिया, कौंधारतन, कौंधाअशरफ, कैलाशपुरी समेत तमाम इलाके बाढ़ के पानी से प्रभावित होते हैं। इसी को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की गई। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे सभी तैयारियां पूर्ण रखें। वर्षाकाल में डेंगू के मामले सामने आने की संभावना होती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका व नगर पंचायत के अफसरों को निर्देश दिया गया कि वे कीटनाशकों का छिड़काव, नालियों की सफाई व जहां पानी रुकने की संभावना हो वहां सफाई करें, ताकि लोग डेंगू से बच सकें। बहुगुणा का कहना था कि पावर कारपोरेशन के एक अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की काफी शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने विभाग से प्रबंध निदेशक से इस संबंध में वार्ता की है। साथ ही सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों के बाहर की दवा लिखने की शिकायत को भी बहु्गुणा ने गंभीरता से लेते हुये संबंधित अधिकारी की जमकर क्लास लगाते हुये चेतावनी दी। बैठक में एसडीम रविंद्र सिंह जुवाठा, तहसीलदार पूजा शर्मा, खंड विकास अधिकारी केसी आर्य, कोतवाल भूपेन्द्र बृजवाल, सीएचसी प्रभारी डा.अभिलाषा पाण्डेय, एआरओ धर्मेन्द्र सिंह धामी, पूर्ति निरीक्षक केके बिष्ट, ईई सिंचाई एएस नेगी, एई लोनिवि गिरीश चंद्र भट्ट, डीसी पंत, विमल कुमार सक्सेना आदि मौजूद थे।