सितारगंज। स्वास्थ्य जागरूकता व नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए मठपाल यूथ क्लब के सौजन्य से शहीद उधम सिंह हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। दस किलोमीटर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान नितिन बिष्ट, द्वितीय चिराग शर्मा व तृतीय स्थान महेंद्र राणा तथा महिला वर्ग में प्रथम स्थान कविता मठपाल, द्वितीय कोमल राणा व तृतीय स्थान मीनाक्षी जोशी ने प्राप्त किया। 21 किलोमीटर में प्रथम स्थान स्नेहल बिष्ट नैनीताल, द्वितीय अनिल राणा व तृतीय स्थान जीत सिकंदर ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रथम गीतांजलि, द्वितीय गरिमा राणा व तृतीय ममता जोशी रहीं। मैराथन का शुभारंभ जीएस कान्वेंट स्कूल के प्रांगण से हुआ। जो नगर के मुख्य बिंदु से होते हुए सिसौना से वापस जीएस कान्वेंट स्कूल प्रांगण में ही संपन्न हुई। हाफ मैराथन को मठपाल यूथ क्लब के संस्थापक विनोद मठपाल व जीएस कान्वेंट के संचालक अरुण गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सौरभ बहुगुणा व अंतरराष्ट्रीय धावक विनय शाह ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि विधायक बहुगुणा ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में स्पोर्ट्स के प्रति रुझान बढ़ता है। विधायक ने मठपाल यूथ क्लब के संस्थापक विनोद मठपाल के इस कार्य की प्रशंसा की। शाह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर अपने जीवन में खेल को प्राथमिकता देनी चाहिए। 65 वर्षीय पूर्व सैनिक त्रिलोक सिंह नेगी, 61 वर्षीय बीएसएनएल से सेवानिवृत्त कर्मचारी गिरीश बिष्ट व 47 वर्षीय पूर्व सैनिक दिनेश मेहता ने 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में प्रतिभाग कर युवाओं का जोश बढ़ाया। उन्होंने संदेश दिया कि किसी भी काम के लिए उम्र आड़़े नहीं आती बल्कि जोश और जज्बे से हर कार्य किया जा सकता है। इस मौके पर गोविन्द मित्तल, संतोष गुप्ता, मयंक मित्तल आदि भी मौजूद रहे।
सितारगंज:—स्वास्थ्य जागरूकता व नशे के खिलाफ हाफ मैराथन में नितिन व गीतांजलि अव्वल
RELATED ARTICLES