सितारगंज। विकासखंड सितारगंज के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भरौनी की छात्रा नैंसी राणा का चयन एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल खटीमा में हो गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय सिंह क्वीरा ने बताया कि इससे पूर्व भी नैंसी राणा ने सैनिक स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी लेकिन वह मेरिट में स्थान नहीं बना पायी। उनका कहना था कि विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं। वही नैंसी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं विद्यालय के गुरुजनों को दिया है।
सितारगंज:—राजकीय प्राथमिक विद्यालय भरौनी की नैंसी का चयन एकलव्य विद्यालय में
RELATED ARTICLES