सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह
सितारगंज। सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, विद्यालय के चेयरमैन रमेश गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल, डायरेक्टर आकाश मित्तल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शिव तांडव, पंजाबी भांगडा़ व नाट्य प्रस्तुति के द्वारा बच्चों ने सुन्दर अभिनय किया। मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि बच्चे आधुनिक भारत के भविष्य निर्माता हैं। बेहतर भविष्य के लिए शिक्षित होना बहुत जरुरी है, और अच्छी शिक्षा से ही अपने आपको समाज में बेहतरीन तरीके से स्थापित किया जा सकता है। पुलिस क्षेत्राधिकारी व स्कूल मैनेजमेंट ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। स्टार पैरेंटस द्वारा भी अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र बृजवाल, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, मोहन कुमार, पंडित मनोज जोशी, जितेन्द्र गर्ग, अनन्त प्रकाश शुक्ला, ललित सालार, मोहित वर्मा, राकेश कुमार, परम दास आदि मौजूद रहे।