सितारगंज। केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय नैनीताल द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पूरणगढ़ में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर ग्रामीणों के मध्य कुर्सी दौड़ व प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में मुन्नी देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा में देश हित में किए गए जनहित के कार्यों व योगदान पर चर्चा की गई। बाल विकास विभाग की विनीता ने लोगों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बीएस नेगी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत मंडी मीटिंग हॉल सितारगंज में 12 व 13 जनवरी को दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिचर्चा, गोष्ठी, प्रश्नोत्तरी, भाषण व अन्य कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की गई। नेगी ने केंद्र सरकार की योजनाओं एवं नीतियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में मुन्नी देवी प्रथम, कुमारी नेहा आर्य द्वितीय व अंकिता राणा तृतीय स्थान पर रहीं।
सितारगंज:—कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में मुन्नी देवी प्रथम, 12 से मंडी में दो दिनी चित्र प्रदर्शनी
RELATED ARTICLES