सितारगंज। सितारगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मो. अली ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इधर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मोबीन अली ने भी नामांकन कराया। इस बीच नानकमत्ता सीट से भाजपा से त्यागपत्र देकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा।
सितारगंज सीट से सपा के मो.अली ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उनका कहना था कि वह सभी मुद्दों पर नये तरीके से लड़ाई लड़ेगे। सपा मेहनत व ईमानदारी से चुनाव लड़ेगी। मो.अली ने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा हैं। इधर नानकमत्ता सीट से भाजपा से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ रहे मुकेश राणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा। उनका कहना था कि उनका भाजपा से 25 वर्ष का रिश्ता था। भाजपा में उनका शोषण व दमन हुआ है। अब उन्होंने भाजपा से त्यागपत्र दे दिया है तथा जनभावनाओं का सम्मान कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा। वह किसानों, विकास, सड़क, नाली आदि के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे व जीत भी उन्हीं की होगी।