HomeEducationशक्तिफार्म:—सुजीत मंडल को ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय हरियाणा से अंग्रेजी में एमफिल...

शक्तिफार्म:—सुजीत मंडल को ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय हरियाणा से अंग्रेजी में एमफिल की उपाधि

शक्तिफार्म। गुरुग्राम निवासी सुजीत मंडल को ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय, हरियाणा से अंग्रेजी में एमफिल (मास्टर ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि मिली है। सुजीत ने यह उपाधि दिसंबर में आयोजित दीक्षांत समारोह में ‘चार्टिज्म इन द सिलेक्ट नोबल्स ऑफ थॉमस मार्टिन व्हीलर’ शीर्षक पर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा. मुकेश यादव के पर्यवेक्षण में शोध करने के बाद प्राप्त की। उनकी इस उपलब्धि पर रिसर्च डीन डा. संजीव शर्मा, कुलाधिपति डा. एनपी कौशिक, माता—पिता, गुरुजनों आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। सुजीत क्षेत्र में अंग्रेजी कोचिंग क्लासेज के माध्यम से एक बेहतर समाज निर्माण के प्रयास में लगे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: