HomeReligionसितारगंज:—नवमी पर किया गया देवी मां का श्रृंगार व भंडारा, भक्तों की...

सितारगंज:—नवमी पर किया गया देवी मां का श्रृंगार व भंडारा, भक्तों की उमड़ी भीड़

सितारगंज। श्री सनातन धर्म मंदिर में महानवमी के पवन पर्व पर विगत वर्षों की भांति माता रानी का अद्भुत श्रृंगार किया गया। श्रृंगार समाजसेवी महेश मित्तल के परिवार ने किया। इस दौरान माता के भजन कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। आरती के पश्चात् भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मां वैष्णो देवी के परम भक्त मित्तल ने कहा कि मां के पवित्र नवरात्रोँ की महिमा अपरंपार है। मां भक्तों के कष्टों को दूर करती है तथा अपने भक्तों के जीवन को आनंदमय और सुखमय बनाती है। इस मौक़े पर हेमा पांडेय, संगीता मित्तल, सरिता मित्तल, निशा मित्तल, ममता मित्तल, श्वेता मित्तल, ग्रिजेश मित्तल, शिवकुमार मित्तल, रोशन लाल अग्रवाल, रतन लाल गुप्ता, वरुण गोयल,कपिल मित्तल, गोविन्द मित्तल, राकेश मित्तल, उमेश सिंघल, पवन बड़सीवाल, अजीत सिंह जोशन, नरेश कंसल, आकाश मित्तल, संजय मित्तल, प्रियांश मित्तल, सार्थक, प्रियंक, विनय गर्ग, विनीत गर्ग आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: