HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—एनएचएम की एक्स्पोज़र विजिट में प्रतिभाग करेंगी आशा मोहिनी देवी

सितारगंज:—एनएचएम की एक्स्पोज़र विजिट में प्रतिभाग करेंगी आशा मोहिनी देवी

सितारगंज। अल्मोड़ा में होने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कम्युनिटी प्रोसेस कार्यक्रम के तहत एक्स्पोज़र विजिट के लिए वार्ड 11 की आशा मोहिनी देवी का चयन हुआ है। वह पांच दिवसीय कार्यक्रम में एक अन्य आशा कार्यकत्री के साथ प्रतिभाग कर जनपद उधमसिंह नगर का प्रतिनिधित्व करेंगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मयंक नैनवाल ने बताया कि एक्स्पोज़र विजिट में कुल 18 आशा कार्यकत्रियां व आशा फैसिलिटेटर प्रतिभाग करेंगी। जनपद उधम सिंह नगर से दो आशा कार्यकत्रियों का चयन हुआ है। जिनमें वार्ड 11 सितारगंज से आशा मोहनी देवी को चयनित किया गया है। पांच दिवसीय एक्स्पोज़र विजिट में आशा कार्यकत्रियों को फील्ड विजिट, संस्थागत प्रसव, बच्चों में अन्तराल, मातृ एवं शिशु टीकाकरण, इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ वैलनेस सेंटर में भ्रमण कराकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: