सितारगंज। अग्रवाल महासभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अनिल गोयल ने वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल को अग्रवाल महासभा उधम सिंह नगर के जिलाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। हल्द्वानी में कुमाऊं प्रभारी विजय भूषण गर्ग, कैलाश अग्रवाल, राजेश बंसल, भगवान सहाय अग्रवाल की मौजूदगी में हल्द्वानी, अल्मोड़ा व उधम सिंह नगर के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई। सितारगंज से समाजसेवा में अग्रणी वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल को जिले की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। महामंत्री पद पर रुद्रपुर के अतुल बंसल, जिला कोषाध्यक्ष पद पर खटीमा के रंजन अग्रवाल व जिला संगठन मंत्री का दायित्व नितेश गुप्ता को दिया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मित्तल ने प्रदेश संगठन का आभार जताया व विश्वास दिलाया कि संगठन हित में समाज के सभी अग्र बंधुओं को एकजुट कर समाज को और आगे ले जाने व महाराजा अग्रसेन के आदर्श समाज की संरचना को और ऊंचाइयों पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
सितारगंज:—अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष बने समाजसेवी महेश मित्तल
RELATED ARTICLES