HomeCrimeसितारंगज:—नाबालिग का अपहरण करने वाला गिरफ्तार, 102.5 ग्राम चरस समेत एक धरा

सितारंगज:—नाबालिग का अपहरण करने वाला गिरफ्तार, 102.5 ग्राम चरस समेत एक धरा

45 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, महिला सहित दो बंदी

सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को भगा ले जाने वाले को ​गिरफ्तार किया है। इधर एक तस्कर को गिरफ्तार कर 102.5 ग्राम चरस बरामद की गई व दो तस्करों के कब्जे से 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई हैं। जानकारी के अनुसार 26 जुलाई को क्षेत्र के ही व्यक्ति ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में तहरीर दी थी। जिसके आधार पर थाना सितारगंज में धारा 363, 366 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में उक्त अभियोगों से सम्बन्धित अपृहृता की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी को टीमें गठित की गयी। गठित टीमों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच पुलिस ने आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कुल 102.5 ग्राम चरस बरामद चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति रघुवीर राम टम्टा पुत्र उमेद राम निवासी 90 एकड़ पिपलहत्था, सितारगंज को जायडस कंपनी के पास गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 102.5 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारीकरने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी सिडकुल चंदन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल राजेंद्र गोस्वामी, अर्जुन नग्नयाल शामिल थे। पुलिस ने रघुवीर सिंह पुत्र बुद्ध सिंह निवासी ग्राम मलपुरी के कब्जे से 20 लीटर व कृष्णा कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी हरैया, थाना नानकमत्ता के कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद कर दोनो को गिरफ्तार किया गया। दोनो के खिलाफ धारा-60 (1) आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उनकी गिरफ्तारी करने वाली टीम में कांस्टेबल कपिल कुमार, राजेन्द्र गिरी, विमला, कपिल कुमार शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: