सितारगंज। किच्छा रोड स्थित कठंगरी निवासी व्यक्ति ने दो लोगों के फर्जी आय प्रमाणपत्र बना दिये। मामले की शिकायत के बाद तहसीलदार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने कोतवाली में दर्ज कराये मुकदमे में मामले का खुलासा किया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि ओमप्रकाश पुत्र रतिभान व राम औतार पत्र नन्हू लाल निवासीगण ग्राम कुंवरपुर ने उन्हें छह सितंबर को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें कहा गया था कि कठंगरी निवासी जाहिद अली ने उनके आय प्रमाणपत्र बनाये थे। जो पूर्ण रूप से फर्जी हैं। मांग की गई थी कि आय प्रमाणपत्रों की जांच की जाये। बताया जाता है कि तहसीलदार ने दोनो पीड़ितों के बयान लिए व मामले की जांच की। जांच में भी दोनो प्रमाणपत्र फर्जी पाये गये। इस पर तहसीलदार ने जाहिद के खिलाफ कोतवाली में धारा 420, 467 व 468 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है। इधर उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने भी कोतवाल से मामले की गंभीरता को देखते हुुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने को कहा था।
सितारगंज:—दो के बनाये फर्जी आय प्रमाणपत्र, मामला खुला तो हुई जांच, तहसीलदार ने दर्ज कराया मुकदमा
RELATED ARTICLES