सितारगंज। राष्ट्रीय गऊ सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह व प्रदेश प्रभारी चौधरी नरेशपाल ने वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल को उत्तराखंड गऊ सेवा संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी चिराग जैन को प्रदेश संगठन मंत्री के साथ ही प्रदेश प्रभारी की अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से बताया कि वे संगठन के दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी व लगन के साथ करेंगे। उनका कहना था कि प्रदेश व जिला स्तर पर शीघ्र ही जिम्मेदार व सामाजिक लोगों की कार्यकारिणी बनाकर संगठन का विस्तार किया जायेगा।