न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।
महानगर में दूधली रोड पर स्थिति एक होम स्टे में ठहरे प्रेमी युगल मृत अवस्था मे मिले। होम स्टे के मालिक ने जब देखा तो हैरान रह गया, उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में जुट गई है।
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने बताया कि दूधली रोड पर दून वैली होम स्टे है। मंगलवार की शाम 7.15 बजे यह दोनों होम स्टे पहुंचे थे। बुधवार सुबह जब दरवाजा नहीं खुला और न कोई ऑर्डर आदि मिला तो काफी इंतज़ार के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आते ही दरवाजा खोला तो दोनों मृत अवस्था मे पड़े मिले। पुलिस ने बताया कि युवक की जेब से प्राप्त कागजातों में मृतक का नाम निखिल राणा है और वह रानीपोखरी का रहने वाला है। युवती की पहचान आयशा निवासी छुटमलपुर जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।