एसएसपी ने किया खुलासा, पुलिस टीम को ढाई हजार के पुरस्कार की घोषणा
सितारगंज। करीब दो सप्ताह पूर्व ग्राम गोविन्दपुर में हुई लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं। इसमें लिप्त चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। उनके कब्जे से लूटे गये करीब दस लाख रुपये के माल समेत तमंचा, चाकू व वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई हैं। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 2500 रुपये ईनाम की घोषणा की हैं। दो मार्च की रात को बदमाशों ने ग्राम टुण्डिला गोविन्दपुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम के घर में घुसकर उसके साथ ही पुत्र सुनील, कपिल, ललिता देवी व कुसुमलता को चाकू व डंडों से घायल करने के बाद बंघक बना लिया था। बदमाश करीब दस लाख की नगदी व जेवरात लूट ले गये थे। पुलिस ने इस मामले में धारा 394, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया। साथ ही डाग स्क्वाड व फारेंसिक टीम भी बुलाई गई। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कोतवाली में पत्रकारों को बताया कि इस मामले के खुलासे को पांच टीमों का गठन किया गया। टीमों ने आसपास के क्षेत्रों के 250 से अधिक सीसीटीवी के फुटेज का अवलोकन किया। साथ ही 82 संदिग्धों से पूछताछ की। इसके बाद चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने बताया कि लुटेरों में अनिल सागर पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम दुनधरी शरीफ, अमरिया, पीलीभीत, सचिन पुत्र नेमचंद निवासी ग्राम भौना, जहानाबाद, पीलीभीत, जसवंत सिंह उर्फ बंटी पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम गोविन्दपुर, सितारगंज व प्रमोद कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी कुण्डलिया गोविन्दपुर, सितारगंज हैं। एसएसपी ने बताया कि जसवंत ने ही रेकी कर अन्य बदमाशों को बुलाया था। उनके बीच लूट के माल को लेकर कुछ विवाद भी हुआ। वे माल को बांट पाते इससे पूर्व ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस, चाकू, बाइक यूके06एवाई/4783 के साथ ही करीब दस लाख के जेवरात बरामद हुये। एसएसपी ने उन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। इस मौके पर एएसपी मनोज कुमार कत्याल, सीओ ओपी शर्मा भी शामिल थे। बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बृजवाल, निरीक्षक बिजेन्द्र शाह, थानाध्यक्ष पुलभटठा कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष नानकमत्ता देवेन्द्र गौरव, थानाध्यक्ष झनकईया रविन्द्र बिष्ट, उप निरीक्षक विनोद फत्र्याल, कवीन्द्र शर्मा, चंदन सिंह बिष्ट, जगदीश चंद्र तिवारी, सोनिका जोशी, सुरेन्द्र दानू, जसवीर चौहान, भुवन जोशी समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे।