सितारगंज। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय एवं उत्कृष्टता केंद्र देहरादून की ओर से शिक्षकों के लिए आयोजित मूल्य परक शिक्षा पर आधारित क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक गोपाल सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम में सितारगंज के साथ ही काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, किच्छा, शक्तिफार्म, नानकमत्ता व खटीमा सहित विभिन्न शहरों के 26 विद्यालयों के 60 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। मानव मूल्यों पर आधारित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मूल्यों को आधार बनाकर अपनी गलत मान्यताओं को जांचना था। जिससे सही समझ के प्रकाश में शिक्षकों का आचरण निश्चित और मानवीय हो सके। सीबीएसई उत्कृष्टता केंद्र देहरादून से आये हुए रिसोर्स पर्सन डा. मौसम सिन्हा ने मूल्यपरक शिक्षा के क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम में गलत और सही की जांच के लिए सभी शिक्षकों को उनकी सहज स्वीकृति से अवगत कराया। उनका कहना था कि सभी मानवों को सहज स्वीकृति विश्वास, सम्मान एवं स्नेह में रहना है। इसी को अच्छे सम्बन्ध कहा गया है। मनुष्य के अंदर चलने वाले विचारों के आधार यह सभी भाव है तो भाईचारा और सौहार्दता का वातावरण बनेगा जो सही मायने में सुखी जीवन के नींव रखेगा। कार्यशाला से शिक्षकों को महसूस हुआ की अध्यापन केवल धनोपर्जन के लिये किया गया कार्य नहीं अपितु एक जिम्मेदारी है। समापन अवसर पर सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. पुनीत गोयल, विकास पाण्डे, मोहित कुमार गाबा, कमल जोशी, सुनीता गोयल, इश्तियाक अहमद, लक्ष्मी चौहान, अभिषेक सिंह, मनीष गोयल, रवि अग्रवाल, मुकेश चंद्र पन्त, गोकुलानन्द जोशी, भूदेव सिंह, प्रमोद मलकानी, अंग्रेज सिंह, चित्रा मिश्रा, रजविंदर कौर, पवन राणा, कोमल अग्रवाल, राखी कपिल, शालिनी गुप्ता, निलोशी गोयल, तन्मय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
सितारगंज:— ग्रीनवुड स्कूल में शिक्षकों ने जानी शिक्षण कार्य की जिम्मेदारियां
RELATED ARTICLES