सितारगंज। भारत विकास परिषद उत्तराखंड (पूर्व) द्वारा 27 अगस्त को प्रांत स्तरीय ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रांत की 20 शाखाओं के 300 स्कूलों के करीब 50 हजार स्कूली बच्चे भाग लेंगे। यहां महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रांत के रुद्रपुर, लालकुआं, काठगोदाम, खटीमा, पंतनगर, नैनीताल, काशीपुर, हल्द्वानी, नानकमत्ता, किच्छा, सितारगंज, रामनगर, गदरपुर, शक्तिफार्म, टनकपुर, बनबसा, पिथौरागढ़, बाजपुर, केलाखेड़ा, बागेश्वर आदि शहरों की बीस शाखायें प्रतिभाग करेंगी। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय मूल्यों, संस्कारों, भारतीय आस्थाओं व भारत की गौरव गाथा के प्रति गौरवपूर्ण भावना का सृजन करना हैं। उनका कहना था कि स्वामी विवेकानंद का कथन है कि ‘अतीत की नींव पर ही भविष्य की श्रेष्ठताओं का निर्माण होता है।’ यह सत्य है कि गौरवपूर्ण अतीत से प्राप्त आत्म गौरव का भाव तथा प्रगतिशील वर्तमान से प्राप्त आत्मविश्वास मनुष्य को उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने में सहायक सिद्ध होता है। भारत के इसी गौरवपूर्ण अतीत व प्रगतिशील वर्तमान से संबंधित विभिन्न विषयों की प्रेरक व ज्ञानवर्धक जानकारी पर ही यह प्रतियोगिता आधारित है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता तीन स्तरों पर होगी। कक्षा छह से आठ तक कनिष्ठ वर्ग व कक्षा नौ से 12 तक वरिष्ठ वर्ग के बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रथम स्तर पर देश के सभी प्रांतों में शाखा स्तर पर दो चरणों में होने वाली लिखित व मौखिक प्रतियोगिता के आधार पर चयनित कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गों के दो—दो प्रतिभागियों की टीमों को प्रत्येक शाखा द्वारा प्रांत स्तर पर भेजा जायेगा। द्वितीय स्तर में प्रान्त स्तर पर मौखिक प्रश्न मंच द्वारा चयनित दोनों वर्गों की एक-एक सर्वश्रेष्ठ टीम को तृतीय स्तर पर रीजनल स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जायेगा। रीजनल स्तर पर विजेता टीमों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जायेगा। जहां टीमों के मध्य रोचक तरीके व आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्प्यूटर तकनीक से मौखिक प्रश्नमंच का आयोजन होगा। उनका कहना था कि प्रतियोगिता प्रकल्प कुछ ही वर्षों में परिषद् परिवार के साथ-साथ विद्यालयों व आम जनमानस में बहुत ही लोकप्रिय हो चुका है। इस प्रकल्प की लोकप्रियता का ही परिणाम है कि प्रतिवर्ष परिषद् द्वारा हिन्दी व अंग्रेजी में अलग-अलग प्रकाशित ‘भारत को जानो’ पुस्तक की 2.5 लाख से अधिक प्रतियां वितरित होती हैं। 15 लाख से अधिक विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। बताया गया कि इस लिखित परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में प्रांतीय अधिकारी जोर—शोर से लगे हैं। प्रतियोगिमा को सफल बनाने में गुप्ता के साथ ही प्रांतीय महासचिव मनोज अरोरा, प्रांतीय वित्त सचिव नरेश कंसल, प्रांतीय महिला संयोजिका संस्कार पारुल गुप्ता, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक भारत को जानो नीरज खन्ना, संजय राधु, संजय खेरा जुटे है। इस मौके पर परिषद के नगर अध्यक्ष सुरेश जैन, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—भारत विकास परिषद उत्तराखंड (पूर्व) की भारत को जानो प्रतियोगिता 27 अगस्त को, तैयारियों जोरों पर
RELATED ARTICLES