सितारगंज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ को चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त/चैकिंग के दौरान सिडकुल क्षेत्र में लेबर चौक के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसकी जामा तलाशी में पैंट की जेब से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंकित पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम इनायतपुर, तहसील व थाना गढ़, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश बताया। उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 25(1बी) (बी) आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उसे पकड़ने वालों में चौकी प्रभारी सिडकुल उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट, कॉन्स्टेबल कपिल कुमार शामिल थे।
सितारगंज:—युवक से चाकू बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES