विजेता टीम को 21 हजार नगद व ट्राफी, उप विजेता को 11 हजार व ट्राफी, मैन आफ द सीरीज को रेंजर साइकिल
शक्तिफार्म। तिलियापुर ग्राम सभा के आनंदनगर में स्व. चंदन सिंह डसीला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कल्याणपुर व आनंदनगर के बीच खेला गया। कल्याणपुर ने टास जीत कर आनंदनगर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आनंदनगर ने 16 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 60 रन बनाए। इसके बाद बैटिंग को उतरी कल्याणपुर की टाीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। कल्याणपुर के मैन आफ द सीरीज का ईनाम रेंजर साइकिल सोनू धामी ने अपने नाम की। मैन आफ द मैच दीपक कार्की ने अपने नाम किया। मुख्य अथिति सुंदर डसीला ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस मौके पर मनोज कुमार, देवेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, अभय सिंह, हर्षित सिंह, नेगी, विक्रम सिंह, विजय सिंह, अनमोल आर्य, गौरव आर्य ,किशन सिंह, पूरन सिंह फर्त्याल, राम सिंह, दीपांशु सिंह आदि मौजूद रहे।