HomeReligionश्री शिव शक्ति दुर्गा मंदिर के वार्षिकोत्सव एवं नवरात्रि के अवसर पर...

श्री शिव शक्ति दुर्गा मंदिर के वार्षिकोत्सव एवं नवरात्रि के अवसर पर नगर में निकाली कलश यात्रा

सितारगंज। श्री शिव शक्ति दुर्गा मंदिर के वार्षिकोत्सव एवं नवरात्रि के उपलक्ष में नगर में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। आचार्य दिनेश भट्ट ने विधि विधान से पूजन करा कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया।
वार्ड नंबर 5 स्थित श्री शिव शक्ति दुर्गा मंदिर का चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं नवरात्रि के प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहन कर शिरकत की। महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलते हुए शिव, मां दुर्गा के भजन कीर्तन करती चल रही थीं। इसके बाद शंख, घंटे व गाजे—बाजे के साथ कलश यात्रा शिव मंदिर प्रांगण पहुंची। कलश यात्रा श्री शिव शक्ति दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर मोनी बाबा मंदिर होते हुए वापस श्री शिव शक्ति दुर्गा मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। लोगों में मंदिर के उत्सव को लेकर काफी उत्साह दिखा। प्रसाद वितरण के साथ ही आज के कार्यक्रम का समापन कर दिया गया। अब 4 अप्रैल को भोलेनाथ का रुद्राभिषेक, 9 को रात्रि में कीर्तन व 10 अप्रैल दशमी के दिन कन्या पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में आचार्य दिनेश भट्ट, महंत दुर्गा प्रसाद, सभासद रवि रस्तोगी, हरीश रस्तोगी, अनिल रस्तोगी, राहुल, प्रिंस, राजपाल सागर, राजेश, नीलम, डौली, शीतल, सरोज, रुकमणी रस्तोगी, अजय वर्मा, रमन चंद्रा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: