सितारगंज। श्री कृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन गौशाला परिसर में अग्रवाल समाज के तत्वाधान में भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल व उत्तराखंड गौ सेवा आयोग में सदस्य नामित होने पर शीतल सिंघल का मालार्पण कर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व वयोवृद्ध समाजसेवी रोशन लाल अग्रवाल ने कहा कि वे जिंदल व सिंघल के को पद देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के साथ ही शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर उमाशंकर दुबे, सुरेश सिंघल, दयाराम जिन्दल, मण्डल अध्यक्ष आदेश चौहान, कृष्ण कुमार गर्ग, भीमसेन गर्ग, नरेश कंसल, अनिल गर्ग, सुनील गर्ग, उमेश अग्रवाल, सुरेश जैन, विजय सलूजा, इन्द्रजीत सिंह माटा, विजय गर्ग, अंकुर गर्ग, विनय गर्ग, प्रदीप गर्ग, विकास गर्ग, रमेश गोयल, गोविन्द अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, विपिन डालमिया, महेश सिंघल, महेन्द्र सिंघल, राधेकृष्ण अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, जगन अग्रवाल, सतीश उपाध्याय, मोहित अग्रवाल, सन्तोष गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन महामंत्री महेश मित्तल ने किया।
सितारगंज:—अग्रवाल समाज ने किया जिंदल व सिंघल को सम्मानित
RELATED ARTICLES