HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज में बनेगा जन मिलन केंद्र, विधायक बहुगुणा ने क‍िया श‍िलान्‍यास

सितारगंज में बनेगा जन मिलन केंद्र, विधायक बहुगुणा ने क‍िया श‍िलान्‍यास

सितारगंज। क्षेत्र के पूर्व सैनिकों का संघर्ष रंग लाया। लंबे समय से पूर्व सैनिकों के द्वारा गौरव सेनानी व वीर नारी जन मिलन केंद्र सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी। बुधवार को विधायक सौरव बहुगुणा ने सैनिक बाहुल्य क्षेत्र सिसौना में विधायक निधि से 7.50 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। विधायक बहुगुणा ने कहा कि इस राशि के अतिरिक्त और भवन के सौंदर्यीकरण के लिए 2022 चुनाव के बाद और धनराशि दी जायेगी। ताकि भवन की चहारदीवारी व रखरखाव बेहतर तरीके से हो। विधायक ने कहा कि लंबे समय से पूर्व सैनिक सैनिक मिलन केंद्र की मांग कर रहे थे। आज शिलान्यास हुआ है, जल्द लोकार्पण भी होगा। बहुगुणा हाल ही में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले देश के प्रथम सैन्य अधिकारी जनरल विपिन रावत को याद कर भावुक हो गए। गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष कैप्टन आत्मा सिंह ने कहा कि सभी लोग स्वर्गीय जनरल रावत को नमन करते हैं। जनरल रावत राज्य की शान व सैनिकों की जान थे। बाद में पत्रकारों के सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि उन्हें आलोचनाओं से आगे बढ़ने तथा लक्ष्य को प्राप्त करने की शक्ति मिलती है। पूर्व सैनिकों ने विधायक बहुगुणा का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में कैप्टन आरपी रैखाली, कैप्टन जितेंद्र पांडे, कैप्टन पूरन सिंह, कैप्टन रघुवीर सिंह नेगी, कैप्टन जगत सिंह धामी, कैप्टन गंगा सिंह कार्की, कैप्टन चंदन सिंह, कैप्टन त्रिलोचन सिंह, ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह जिला पंचायत सदस्य उदय सिंह राणा, नायक दिलीप सिंह, पूरन, आनंद बल्लभ भट्ट, जया जोशी, हेमचंद भट्ट, नायक प्रमोद पांडे आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: