सितारगंज। कुमाऊं योगा एसोसिएशन के तत्वावधान में द्वितीय कुमाऊं कप योगा चैंपियनशिप 2022 का आयोजन बाजपुर के होटल कॉर्बेट में 31 जुलाई को किया गया। इस प्रतिस्पर्धा में उत्तराखंड के अनेक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल सितारगंज के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर योगा नृत्य में अंडर 16 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं एकल वर्ग की प्रतिस्पर्धा में अंडर 8 में मानवी मित्तारी द्वितीय, अंडर 12 में मानवीर सिंह तृतीय, आदित्य बिष्ट द्वितीय, तथा अंडर 14 में उज्ज्वल जोशी तृतीय, मृदुल गंगवार द्वितीय व बालिका वर्ग में अनुरीत कौर तृतीय पायदान पर रहीं। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद जैसी अन्य गतिविधियों में भी जयपुरिया परिवार एक बार फिर से नम्बर वन की पोजीशन बनाये हुए है। चेयरमैन रमेश गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल, डायरेक्टर आकाश मित्तल व प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
उपलब्धि:—योगा नृत्य में सितारगंज के जयपुरिया स्कूल ने हासिल किया प्रथम स्थान
RELATED ARTICLES