शक्तिफार्म। इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के निर्देश पर किच्छा डिस्टिक राजशीला इंडेन गैस सर्विस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर सिलेंडरों की जांच किए जाने का अभियान जारी है। इसके तहत गैस उपभोक्ताओं के घरों में जाकर इंस्टॉलेशन की जांच एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया गया कि यह जांच कराना सभी उपभोक्ताओं के लिए अनिवार्य है। राजशीला इंडेन गैस सर्विस के प्रतिनिधि ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के गैस रबर ट्यूब 5 वर्ष पुरानी हो गई हैं उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से बदलना अनिवार्य है। क्योंकि 5 वर्षो बाद रबर ट्यूब चटकने एवं गलने लगती है जो किसी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है। उन्होंने गैस उपभोक्ताओं से अपील की है कि रबड़ पाइप, एजेंसी के माध्यम से ही बदलवाये। जिसके लिए एजेंसी को महज 190 रुपये की अदायगी उपभोक्ता को करनी होगी। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता को कोई चार्ज नहीं देना होगा। राजशीला इंडेन गैस सर्विस के प्रबंधक ने उपभोक्ताओं से सहयोग बनाए रखने की अपील की।
शक्तिफार्म:—सुरक्षा के दृष्टि से घर-घर जाकर किया रसोई गैस सिलेंडरों का निरीक्षण
RELATED ARTICLES