HomeUttarakhandUdham Singh Nagarशक्तिफार्म:—गोष्ठी में ग्रामीणों को दी वनाग्नि से होने वाले नुकसान की जानकारी

शक्तिफार्म:—गोष्ठी में ग्रामीणों को दी वनाग्नि से होने वाले नुकसान की जानकारी

शक्तिफार्म। किशनपुर रेंज के अंर्तगत वन परिसर डौली में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में स्थानीय ग्राम प्रधान, ग्रामीणों व वन कर्मियों ने प्रतिभाग किया। विभाग द्वारा ग्रामीणों को वन अग्नि से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही आगामी अग्नि काल में वनों की अग्नि से सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की गई। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी किशनपुर रेंज, ग्राम प्रधान बैकुंठपुर बिरंची बाईन, काली महलदार, तारक मंडल, हरीश चंद्र अटवाल, नवीन चंद्र पौड़ियाल, खीम सिंह अधिकारी, राजेश खनका, विनोद कुमार जोशी, अरविंद कुमार, दीपू सिंह, शिवकुमार, अमृत राय, बहादुर सिंह, सुरजीत सिंह, मुकेश सिंह, सुरेश सिंह, महेन्द्र सिंह, देव मंडल, जगदीश विश्वास, नरेश मजूमदार, पूजा बोथियाल, अर्जुन मंडल, ललिता पाठक, सुमित कुमार नवीन सिंह मेहरा आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: