सितारगंज में लगाया गया एक दिनी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
सितारगंज। भारत विकास परिषद की सितारगंज शाखा ने एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट के परिसर में बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी तुषार सैनी, परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोरा, प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता, प्रांतीय वित्त सचिव नरेश कंसल व डा. नितिक बाठला ने किया। सर्वप्रथम मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम तुषार सैनी ने कहा कि सितारगंज में सेवा भाव से कोई संस्था कार्य कर रही है तो वह भारत विकास परिषद ही है। संस्था कोविड के दौरान रोगियों की मदद हो या चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करना हो या फिर आंखों के मोतियाबिंद आपरेशन शिविर के माध्यम से जरुरतमंद गरीब लोगों की मदद कर रही है। क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव अरोरा ने कहा कि शिविर का उद्देश्य अधिकाधिक लोगों को लाभ पहुंचाना हैं। इस उद्देश्य को पूरा करने में परिषद के साथ ही हर व्यक्ति को एक दूसरे को जागरूक करना चाहिए। अध्यक्ष सुरेश जैन ने बताया कि अग्रसेन चिकित्सालय रुद्रपुर के अनुभवी डा. नितिक बाठला, महिला चिकित्सक डा. मनप्रीत बाठला, डा. अंकिता ग्रोवर दन्त चिकित्सक भारत विकास परिषद रुद्रपुर द्वारा संचालित लैब के माध्यम से अपनी सेवाएं इस शिविर में देंगे।
शिविर में प्रांतीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोशन, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक महेश मित्तल, संरक्षक पवन बड़सीवाल, डा. कुलदीप सिंह, करन जंग, राकेश त्यागी, राजू हरियाणवी, शीतल सिंघल,मोहन कुमार, मनोज जिन्दल, कपिल सिंघल, महिला संयोजिका ममता गोयल, रुचि सिंघल, चंचल अग्रवाल, मधु मित्तल, शिवानी मित्तल, मोनिका गर्ग, सीमा गोयल, सरोज कंसल, संगीता मित्तल, कार्यक्रम संयोजक शिवपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। संचालन सचिव अमित गोयल ने किया।