सितारगंज। नगर व आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के सभी सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयोें व स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये। स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान देश भक्ति गीत गाकर नारे लगाये गये। रामलीला मैदान में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। बहुगुणा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुये देश की आजादी मेें योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। उन्होंने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए भी सभी का आभार जताया। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को दस वर्ष में विकसित राष्ट्र बनाना चाहते है। इसमें देश के 140 करोड़ लोगों को योगदान देना होगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिवकुमार मित्तल, नगर अध्यक्ष आदेश चौहान, सुखदेव सिंह, सुरेश जैन, राकेश गुप्ता, राकेश त्यागी, अभिषेक जैन, शिवपाल चौहान, सोप्रीत भाटिया, विशन जोशी, पार्वती कपिल, अनिरूद्ध राय, दीपक गुप्ता, अमित मित्तल, संदीप बावा, भूपेन्द्र मटियाली, गुरदीप सिंह चौहान, भोला जोशी, राकेश जिंदल आदि मौजूद थे।
सितारगंज:—धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व, प्रभातफेरी व ध्वजारोहण
RELATED ARTICLES