HomeReligionशक्तिफार्म:—आनन्दनगर में कलश यात्रा के साथ संगीतमय भागवत कथा का शुभारंम्भ

शक्तिफार्म:—आनन्दनगर में कलश यात्रा के साथ संगीतमय भागवत कथा का शुभारंम्भ

शक्तिफार्म। ग्राम सभा तिलियापुर के आनंद नगर स्थित मां भगवती मंदिर में समस्त आनंदनगर के ग्रामीणों के सहयोग से भव्य कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। बुधवार को ग्राम सभा तिलियापुर के गांव आनंद नगर में स्थित मां भगवती मंदिर परिसर से 151 कलशों के साथ कुमाऊनी पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित महिलाएं कलश यात्रा में सम्मिलित हुई। कलश यात्रा पूरे गांव में भ्रमण के पश्चात कलशों में पवित्र जल भरकर पुनः कलशों को भागवत स्थल पर स्थापित किया गया। इससे पूर्व पंडित भाष्कर पांडे ने पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। भागवत कथा में पंडित भाष्कर पांडे ने अपने श्रीमुख से कहा कि, भागवत कथा सुनने से सभी कष्ट दूर होते है और मन को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर भागवत कथा श्रवण से कई गुणा पुण्य का लाभ मिलता है। नवरात्र पूजन मे प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा और उपासना की जाती है। इस दिन योगी अपने मन को मूलाधार चक्र में स्थित कर साधना करते है। उन्होंने कहा कि भक्त पूजा के समय लाल और गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करे। मां शैलपुत्री को लाल रंग बहुत प्रिय है। इन्हें लाल रंग की चुनरी नारियल और मीठा पान भेंट करें। शैलपुत्री के पूजन से संतान वृद्धि और धन ऐश्वर्य की शीघ्र प्राप्ति होती है। मां सर्व फलदायी है। उन्होंने मानव जीवन में भागवत कथा श्रवण को नितांत आवश्यक बताया। कलश यात्रा में ग्राम प्रधान निमिषा डसीला, जीवन सिंह, पूरन डसीला, राजेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरीश सिंह, चंदन सिंह, नंदन सिंह, राम सिंह बिष्ट, कुंदन कुंजवाल, गंगा सिंह, प्रकाश सिंह ,शोभा, तारा देवी, पूनम, मंजू, हिमानी, हेमा, जानकी, कमला देवी, कविता,तारा ,सुनीता,दीपा,सोनी,भवानी देवी ,कलावती देवी आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: