भारत विकास परिषद व हल्द्वानी सिटी ब्लड सेंटर के तत्वावधान में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
सितारगंज। भारत विकास परिषद व हल्द्वानी सिटी ब्लड सेंटर के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश कुमार ने फीता काटकर किया। श्री रामलीला परिसर में आयोजित शिविर के दौरान मुख्य अतिथि योगेश ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने में सबसे ज्यादा सहायक हैै। लोगों द्वारा समय समय पर दिया गया रक्त जरुरतमंद लोगों को आवश्यकता पड़ने पर संजीवनी के रुप में काम करता है। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुरेश जैन ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने लगातार इस महायज्ञ में अपना योगदान दे रहे दानदाताओं का आभार जताया। प्रांतीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोशन व महेश मित्तल ने कहा कि परिषद सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहती है। इस प्रकार के कैम्पों से जरुरतमंदों को बहुत सहायता मिलती है। रक्तदान करने वालों में वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश कुमार के साथ ही राजू हरियाणवी, सुखदेव सिंह, पवन बड़सीवाल, शिवपाल चौहान, श्यामसुंदर गोगना, कुलदीप गंगवार आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन परिषद के सचिव अमित गोयल ने किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, नरेंद्र यादव, राकेश त्यागी, राजीव गुप्ता, मोहन कुमार, हरीश तनेजा, पलविन्दर सिंह आदि मौजूद रहे।