सितारगंज। श्रीकृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन गौशाला ट्रस्ट परिसर में गोपाष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्ष सुनील गर्ग ने कहा कि गौशाला का सबसे बड़े त्योहार गोपाष्टमी पर्व को लेकर सभी गौ भक्तों ने आज बढ़ चढ़कर गौमाता का आशीर्वाद लिया। गोपाष्टमी हिंदू समाज का बहुत बड़ा उत्सव पर्व है और यह दिन भगवान श्रीकृष्ण व गौमाता की विशेष पूजा के लिए समर्पित है। महामंत्री राजेश जिंदल ने बताया कि गौशाला कार्यकारिणी ने इस पर्व को लेकर पूर्व से ही सभी तैयारियां कर रखी थी। बड़ी संख्या में माताओं—बहनों और बच्चों ने सपरिवार गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया व गायों को गुड, चना, फल, मिठाई, रोटी और हरा चारा खिलाया। इस अवसर पर ट्रस्ट परिसर में भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ और भक्तों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संरक्षक रोशन लाल अग्रवाल, सुरेश सिंघल, कोषाध्यक्ष संदीप बंसल, विशेष सलाहकार व समाजसेवी महेश मित्तल, विनय गर्ग, विनीत गर्ग, वंश गोयल, विकास मित्तल, मनोहर लाल सिंघल, पीयूष गर्ग, अतुल जायसवाल, शुभम जिंदल, सुरेश मंगल, रबीश अग्रवाल, रेनू गर्ग, संगीता मित्तल, रीता जिंदल, सुधा जिंदल, ममता गोयल, निशा गोयल, सरिता मित्तल आदि उपास्थित थे।