HomeEducationदस माह बाद कल खुलेंगे उत्तराखंड के उच्च शिक्षण संस्थान,यह है शासन...

दस माह बाद कल खुलेंगे उत्तराखंड के उच्च शिक्षण संस्थान,यह है शासन की गाइडलाइन

देहरादून। उत्तराखंड में लगभग 10 महीने से बाद कल यानी 15 दिसंबर से सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होगी। सभी डिग्री कालेजों में कल से स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम-द्वितीय सेमेस्टर के उन कक्षाओं की पढ़ाई होगी, जिनमें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों अनिवार्य हैं। इस संबंध में शासन ने सभी कुलपतियों, जिलाधिकारियों और उच्च शिक्षा निदेशक को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
शासन से जारी आदेश में कहा है कि 15 दिसंबर से सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कालेजों को खोलने की अनुमति कुछ शर्तों के साथ प्रदान की जा रही है। इसके अलावा छात्रों को बुलाने के लिए अभिभावकों की सहमति भी लेनी होगी। कोरोना काल को देखते हुए शासन कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहता। वह छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य व कालेजों में भीड़ से बचाना चाहता है। इसलिए कई शर्तों के साथ कालेज खोलने की अनु‍मति दी है। तय किया गया है कि छात्रों की उपस्थिति को लेकर अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी। प्रथम सेमेस्टर (स्नातक-स्नातकोत्तर दोनों) के जिन विषयों में थ्योरी एवं प्रेक्टिकल की पढ़ाई होनी हैं उन्हीं में आफलाइन कक्षाएं शुरू होगी। अंतिम सेमेस्टर की कक्षाओं के जिन विषयों में प्रैक्टिकल अनिवार्य है, उनकी पढ़ाई भी शुरू होगी। कक्षाओं का संचालन पालियों में होगा या फिर सेक्शन बढ़ाने होंगे। केवल थ्योरी वाले विषयों की पढ़ाई आनलाइन मोड में ही होगी। दूसरे राज्यों के छात्रों को कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा। कक्षा कक्षों में छात्रों के बीच की दूरी छह फीट होगी। एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवी अन्य छात्रों को जागरूक करेंगे। शिक्षक-कर्मचारी और छात्रों को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: