सितारगंज। नीलकंठ हास्पिटल हल्द्वानी की तरफ से लगाये गये नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में 137 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। श्री रामलीला भवन में लगाया गया शिविर दस बजे से सायं चार बजे तक चला। शिविर का उद्घाटन उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राय ने फीता काटकर किया। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच के साथ ही रोगियों को परामर्श भी दिया गया। परीक्षण बाल रोग विशेषज्ञ डा. अक्षय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. निशा व जनरल मेडिसिन के डा. अजय ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक अजय सिंह क्वीरा, भोला जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, प्रिंस प्रिंस गुप्ता आदि मौजूद रहे।
नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में किया गया 137 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण
RELATED ARTICLES