HomeHealthसितारगंज:—भारत विकास परिषद ने लगाया स्वास्थ्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर, 286 लोगों...

सितारगंज:—भारत विकास परिषद ने लगाया स्वास्थ्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर, 286 लोगों का पंजीकरण

समाजसेवी अजीत सिंह जोशन द्वारा समर्पित रहा शिविर, सेवाभाव ही परिषद का उद्देश्य

सितारगंज। भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र अरोरा, विशिष्ट अतिथि महराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, परिषद के प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल, कार्यक्रम संयोजक राकेश त्यागी, महिला संयोजिका सीमा सिंघल ने मां भारती व स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में मेडीसिटी अस्पताल रुद्रपुर से वरिष्ठ कार्डियोलोजिस्ट डा. रश्मि जैवियर, वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. आदित्य अग्रवाल, वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डा. पुनीत गोयल, वरिष्ठ हड्डी सर्जन डा. अतुल पाण्डेय, वरिष्ठ गाईनो सर्जन डा. रिचा पंत ने अपनी टीमों के साथ स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण किया। भारत लैब रुद्रपुर द्वारा नि:शुल्क जांच केन्द्र भी लगाया गया। मुख्य अतिथि नरेन्द्र अरोरा ने कहा कि समाज का जो वर्ग अपना ईलाज करवाने में समर्थ नहीं होता है, समय—समय पर इस प्रकार के कैम्प से शाखाएं सेवाभाव से काम करती हैं। यह सेवा का क्रम अनवरत इसी प्रकार हमेशा जारी रहेगा। कार्यक्रम संयोजक राकेश त्यागी ने बताया कि आंखो की जांच कर मोतियाबिन्द के मरीजों का नि:शुल्क फेको विधि द्वारा आपरेशन होगा। शिविर में अभी तक 286 लोगों का पंजीकरण हुआ है। अध्यक्ष सुरेश जैन ने सभी का आभार जताया व परिषद की सेवाभाव को सर्वोपरि बताया। इस मौके पर प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोशन, संरक्षक पवन बड़सीवाल, मनीष मित्तल, मनोज जिन्दल, सुखदेव सिंह, देवेन्द्र जीत सिंह, राजू हरियाणवी, अनन्त प्रकाश शुक्ला, उमराव मनराल, सन्तोष मिश्रा, अंकुर गुप्ता, आकांक्षा अग्रवाल, प्रिंयका सिडाना, सरोज कंसल, पूनम झिंझारिया, निधि बंसल आदि मौजूद रहे। संचालन उपाध्यक्ष हरीश तनेजा ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: