HomeSportशक्तिफार्म:—जनपद स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में न्यू ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के...

शक्तिफार्म:—जनपद स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में न्यू ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के बच्चों का दबदबा

शक्तिफार्म। काशीपुर में आयोजित तीन दिनी जनपद स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में न्यू ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के बच्चों का दबदबा रहा। विद्यालय के 22 बच्चों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। बैडमिन्टन की अंडर—14 बालिका वर्ग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शिवांगी चंद व तनिषा जोशी, अंडर—11 बालक वर्ग 400 मीटर रेस के लिए आयुष आर्या, अंडर—14 बालिका वर्ग चक्का फेंक के लिए योगिता आर्या, अंडर—11 बालक वर्ग खो—खो के लिए आयुष आर्या, तनमय चंद, चित्रांश सरकार, समीर आर्या, हरजीवन सिंह, अजय पोखरिया, अंडर—14 बालक वर्ग खो—खो के लिए अभिषेक सिंह कुंजवाल, पियुष सिंह बिष्ट, कुनाल सिंह बोरा, हर्षित सिंह, सुमित सिंह, अंडर—14 बालिका वर्ग खो—खो के लिए तनिष्का आर्या, प्रीति भारती, दीक्षा सामंत, रिया मजूमदार, गुंजन राणा, किरन बिष्ट, आरबी रावत का चयन हुआ। कबड्डी में अंडर—14 बालिका वर्ग में योगिता आर्या, भूमिका कर्मयाल, अर्चिता पाण्डे, अंडर—11 बालिका वर्ग में कनिष्का रावत व बालक वर्ग में राज सागर का प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। स्कूल की प्रबंधक नीतू बिष्ट, प्रधानाचार्य कुंदन सिंह कुंजवाल, कोच सचिदानन्द ने इस उपलब्धि के लिए समस्त स्टाफ व प्रतिभागियों को बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: