सितारगंज। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। स्कूलों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्कूलों में बच्चों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला। सरस्वती विद्या मंदिर में माध्यमिक व बीआरसी हाल में बेसिक शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, ब्लाक प्रमुख कमलजीत कौर, सभासद रवि रस्तोगी, समाजसेवी पलविंदर सिंह ने कहा कि अच्छा सिखाने वाले अध्यापक जीवन पर्यंत याद रहते हैं। जैसे घर की नींव मजबूत होती है तो मकान भी मजबूत बनता है। इसी प्रकार शिक्षक भी बालक के जीवन में नींव की तरह हैं। शिक्षकों ने अतिथियों को बैच लगाकर व बीआरसी में पौधे देकर स्वागत किया। इस दौरान माध्यमिक व बेसिक विद्यालय के 22 सेवानिवृत्त शिक्षकों को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के सौजन्य से प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे व सभासद रवि रस्तोगी के ने शाल भेंट कर सम्मानित किया । अपने-अपने विद्यालयों में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर माध्यमिक खंड शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत, बेसिक खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव, शिक्षक हरि शंकर याज्ञिक, धर्मेंद्र नाथ चौबे, रविंद्र पाठक, सतीश सागर, उमराव सिंह मनराल, हृदयेश चौहान, जीवन भट्ट, डोरी लाल गंगवार, सूरज सक्सेना, जयंत मंडल आदि मौजूद थे।
इधर भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज की महिला संयोजिका ममता गोयल के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान एक इन्वर्टर, बैटरी व ट्राली प्रदान की गई। महिला संयोजिका ममता गोयल ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं। शिक्षक मोमबत्ती की तरह है जो स्वयं जलकर बच्चों को रोशनी देता हैं। भीषण गर्मी में विद्युत कटौती होने पर बच्चों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर परिषद के प्रांतीय वित्त सचिव नरेश कंसल, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोशन, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक महेश मित्तल, सचिव अमित गोयल, संरक्षक पवन बड़सीवाल, प्रधानाचार्य पूनम मिश्रा, ममता गोयल, सीमा गोयल, संगीता मित्तल, पूनम जैन, प्रियंका सिडाना, मधु मित्तल, चंचल मित्तल, तन्वी जैन, शिखा गोयल, मोनिका गर्ग, रुचि सिंघल, ज्योत्स्ना, कोमल मित्तल, निधि शुक्ला, मनु, पिंकी गर्ग, शिवानी मित्तल, राजकुमार सिडाना, राकेश त्यागी, योगेश गोयल, वीना श्रीवास्तव, चारु त्यागी, दर्शना आदि मौजूद रहे।