सितारगंज। श्रीकृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन गौशाला परिसर में ट्रस्ट के अध्यक्ष शीतल सिंघल महामंत्री महेश मित्तल के तत्वाधान में विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे का जिला योजना समिति का सदस्य नामित किये जाने पर गौशाला परिवार ने गौशाला परिसर में भव्य स्वागत किया। ट्रस्ट के महामंत्री मित्तल ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से लगातार जनसेवक के रुप में विधायक प्रतिनिधि के नाते अपने दायित्वों का सफल निर्वाहन करने वाले सहज, सरल, कुशलता के धनी व्यक्तित्व को यह जिम्मेदारी देकर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि मेहनतकश व ईमानदार छवि के व्यक्ति को ही समाज के प्रतिनिधि के रुप में जगह दी जायेगी। अध्यक्ष सिंघल ने उम्मीद जताई कि दूबे अपने कार्यकाल में अपनी बेहतर कार्यप्रणाली से अंतिम छोर तक बैठे लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहायक सिद्ध होंगे। योजना समिति के सदस्य उमाशंकर दूबे ने कहा कि वह गौमाता के आशीर्वाद से इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ जन—जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए करेंगे। स्वागत समारोह में संरक्षक दयाराम जिन्दल, सुरेश अग्रवाल, सुरेश सिंघल, कमल जिन्दल, नरेश कंसल, गोविन्द अग्रवाल, उमेश अग्रवाल सोनू, भगवान सिंह भण्डारी आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—जिला योजना समिति का सदस्य बनने पर दूूबे का भव्य स्वागत
RELATED ARTICLES