सितारगंज। बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर श्याम प्रेमियों ने विशाल निशान यात्रा निकली। महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट से बाबा श्याम के पूजन के साथ लगभग एक हजार महिलाओं, बच्चों ने निशान उठाए। बाबा के भक्तों का सैलाब और बाबा श्याम की मस्ती में भक्तजन नाचते गाते नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री सनातन धर्म मंदिर पहुंचे। शहर का वातावरण बाबा श्याम के जयकारों से गूंजने लगा। श्याम भक्तों ने बताया कि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन होता है। उसी की पूर्व संध्या पर निशान यात्रा व भंडारे का आयोजन किया गया है। कल मंदिर परिसर में बाबा का विशाल जागरण होगा। निशान यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, भाजपा नेता महेश मित्तल, विशाल मित्तल, अनिल सिंघल, अनिल पटवारी, विनय गुप्ता, तहसील प्रचारक राहुल, वरुण अग्रवाल, बज्जी गुप्ता, डब्बू बिंदल, हेम जोशी, मुकेश गर्ग, जितेंद्र गर्ग, मनोज गर्ग, मनीष मित्तल, उमेश सिंघल, अनिल गर्ग, संपत राम गोयल, मोहित जिंदल, विकास मित्तल, दीपक गोल्डी, राजेंद्र मित्तल, विनय मित्तल, देवेश कुमार, सतीश उपाध्याय, निशु अग्रवाल, आरती गोयल, गोरी रस्तोगी, किरोस्ता शर्मा, पूजा गुप्ता, मिशिका बंसल, सुधा जिंदल, शिखा जिंदल, सीमा सिंघल, ज्योति सिंघल आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—श्याम भक्तों ने निकाली भव्य निशान यात्रा, 1000 महिलाओं ने उठाए निशान
RELATED ARTICLES