सितारगंज। श्री सनातन धर्म मंदिर में मोहनी एकादशी पर खाटू श्याम बाबा का विशाल दरबार सजा। बाबा भक्त महेश मित्तल ने सपरिवार बाबा की ज्योति प्रज्वलित की। रुद्रपुर से आये भजन गायक आलोक श्रीवास्तव ने अपनी मधुर वाणी से ‘सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये हैं’ और ‘पलकें ही पलकें बिछायेंगे, जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे’ आदि भजनों से भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। पूरा परिसर जय श्री श्याम के जयकारों से गुंजायमान हो गया।
संकीर्तन में सुन्दर झांकियों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर जगदीश प्रसाद मित्तल, कपिल मित्तल, शीतल सिंघल, भीमसेन गर्ग, सुरेश अग्रवाल, सुरेश सिंघल, विकेश सिंघल, अभिनव गोयल, आकाश मित्तल, शिवम मित्तल, विजय सिंघल, गणेश मित्तल, डाक्टर ओमकार सिंह, रमेश गोयल, सुशील जैन, रितेश गोयल, दीपक गोल्डी, विकास मित्तल, टीटू गोयल, बजरंग गुप्ता, राकेश गुप्ता, संजीव सिंघल, प्रदीप शर्मा,संगीता मित्तल, सरिता मित्तल, निशा मित्तल, ममता मित्तल, श्वेता मित्तल, कंचन लता, पूजा गुप्ता आदि मौजूद रहे।