सितारगंज। भारत सरकार के केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य सुरेश गंगवार ने शक्तिफार्म के तिलियापुर ग्राम सभा के आनंद नगर व तिलियापुर में जिला पंचायत निधि से बने दो छठ घाटों का शिलान्यास किया। साथ ही तीनों छठ घाटों पर टीन शेड बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा की पूर्वांचल समाज का छठ पर्व एक महान पर्व है। जिसमें पूर्वांचल समाज की मातायें व बहनें दो दिन तक निर्जल व्रत रख कर डूबते और उगते सूर्य को जल चढ़ाती हैं और अपने बच्चो की दीर्घायु की कामना करती हैं। गंगवार ने छठ पर्व के शुभ अवसर पर महिलाओं को ‘जय माता दी’ की चुनरी से सम्मानित भी किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य, जिला पंचायत सदस्य रविंद्र सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पूरन डसीला, सुमिंद्र यादव, शिव कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, प्रेम चंद, रामनाथ, सुशील कुमार, मन्नू कांत, राजू यादव, सचिन पांडे, वीरेंद्र यादव, राममूरत, अजय मौर्या, सिरजावति, भग्मनी, लक्ष्मी, गुड्डी आदि मौजूद थे।
गंगवार ने किया आनंदनगर व तिलियापुर में बने दो छठ घाटों का शिलान्यास
RELATED ARTICLES