न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।
प्रदेश में बढ़ता कोरोना इस कदर जनलेबा बन चुका है कि शनिवार को उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व विधायक की इससे मौत हो गई। वह 67 वर्ष के थे। उनके निधन पर प्रदेश कांग्रेस कस दिग्जजों ने शोक जताया है।
कांग्रेस नेता अनुसिया प्रसाद मैखुरी बद्रीनाथ और कर्णप्रयाग से कांग्रेस के विधायक रहे थे। मैखुरी को पिछले दिनों कोरोना हो गया था। मैखुरी 2012 उत्तराखंड विधानसभा में डिप्टी स्पीकर बने।
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि उन्हें कुछ समय पहले कोरोना हो गया था। परिजनों ने इलाज के लिए देहरादून मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया था।
मैखुरी के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत तमाम लोगों ने दुख जताया है।