हरिद्वार। नवरात्रि के दौरान कुट्टू का आटा खाने से लोगों में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से 78 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हरिद्वार जिले में नवरात्रि पर कुट्टू का आटा खाने से लोगों के बीमार होने की बात सामने आई है। बताते चलें कि नवरात्रि पर्व पर कुट्टू का आटा भारी मात्रा बिकता है। इसके खरीदारों की भारी संख्या होती है। कई बार पुराने व मिलावटी खाद्य पदार्थ की खबरें भी सामने आती रहती हैं। नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाने से लोगों में फूड प्वाइजनिंग की शिकायत आई है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 78 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. चंदन मिश्रा का कहना है कि मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया हैं। उनका कहना था कि कुछ की हालात ज्यादा खराब हैं। चूंकि इलाज समय पर शुरू कर दिया गया इसलिए मरीजों को जल्द राहत मिलेगी।
हरिद्वार: नवरात्रि में कुट्टू के आटे से फूड प्वॉइजनिंग, 78 मरीज अस्पताल पहुंचे
RELATED ARTICLES