HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—सरस्वती शिशु मन्दिर में ध्वजारोहण, बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में किया गया...

सितारगंज:—सरस्वती शिशु मन्दिर में ध्वजारोहण, बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में किया गया सुन्दर काण्ड का पाठ

सितारगंज। सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि संजय मित्तल ने झण्डारोहण किया। तत्पश्चात सरस्वती शिशु मन्दिर के अध्यक्ष नरेश कंसल, संजय मित्तल, प्रबन्धक शिवपाल चौहान, नगर संघ चालक हुकुम चन्द मोरिजावाला ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। शिशु मन्दिर के अध्यक्ष नरेश कंसल ने गणतंत्र दिवस की महत्ता का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि भारत का संविधान डा. भीमराव अम्वेडकर की अध्यक्षता में उनकी कमेटी द्वारा 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में तैयार किया गया। इसे 26 जनवरी 1950 में लागू किया गया। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि भारत का संविधान पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। इसमें प्रत्येक नागरिक को अपनी इच्छानुसार नेता चुनने का अधिकार प्राप्त हैं। समाजसेवी दयाराम जिन्दल ने कहा कि क्रांतिकारी वीरों ने अपने प्राणों की आहूति देकर हमें स्वतंत्र भारत में सांस लेने का अवसर दिया। वह ऐसे वीरों व महापुरूषों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। नगर संघ चालक हुकम चन्द मोरिजावाला ने नगर नियुक्त कमेटी को उत्साहपूर्ण कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा भूरि—भूरि प्रशंसा की। तत्पश्चात बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में सुन्दर काण्ड का पाठ कर हवन का भी आयोजन किया गया। अन्त में प्रधानाचार्य विरेन्द्र सिंह बिष्ट ने गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर आये हुए समस्त अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पंकज गहतोड़ी, पवन वड़सीवाल, राजू हरियाणवी, महेश सिंघल, दीपक सिंघल, कीर्ति बल्लभ गहतोड़ी, अमन पाण्डे, रेखा गंगवार, किरण गोस्वामी समेत समस्त छात्र—छात्रायें तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: