सितारगंज। यूसीमास की 22वीं राष्ट्रीय अबेकस अरिथमेटिकल परीक्षा में सितारगंज के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता का आयोजन दो व तीन सितंबर को जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में किया गया। प्रतियोगिता में 23 राज्यों के सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया था। उत्तराखंड से इस प्रतियोगिता में 60 छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने 8 मिनट में गणित के 200 सवालों का जवाब दिया। मुख्य प्रबंधक हर्षित पाण्डे व प्रबंधक दीपाली पाण्डे ने बताया कि मुदित राठी व गुरमंतदीप सिंह चैंपियन, प्रभलीन कौर फर्स्ट रनरअप, वेदांश असवाल चौथे रनरअप, प्रिंसी अग्रवाल पांचवीं रनरअप, खुशदीप कौर योग्यता, तमन्ना सिंघल योग्यता, पावनी सलूजा, हरलीन कौर, हरनाज़ कौर, अर्पित यदुवंशी, प्रभजोत कौर, राजकरन सिंह ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा आयु गोयल, विहान सक्सेना, कार्तिकेय अलानी, सहज सिंह, हिमाद्री जोशी, नताशा बेनीवाल, यशराज बिष्ट व तमन्ना सिंघल ने भी अवार्ड जीते। यूपीमास के संस्थापक डा. डीनो वोंग, प्रोफेसर चियो, देश की प्रभारी डा. स्नेह कारिया, प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत किया। हर्षित पाण्डे व दीपाली पाण्डे ने सभी बच्चो की उज्वल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामनाएं दी।
सितारगंज:—यूसीमास की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सितारगंज के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
RELATED ARTICLES