HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—सितारगंज को रेल से जोड़ने को किये जायेंगे भरसक प्रयास: बहुगुणा

सितारगंज:—सितारगंज को रेल से जोड़ने को किये जायेंगे भरसक प्रयास: बहुगुणा

कैबिनेट मंत्री ने कहा—लीज की समस्या का भी होगा निस्तारण

सितारगंज। प्रदेश के गन्ना विकास एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा के नगर आगमन पर महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में ट्रस्ट परिवार व राइस मिलर्स एसोसिएशन की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि समाज बहुगुणा के मंत्री बनने के बाद उनसे बहुत अपेक्षा करता हैं। रेलवे लाईन व लीज की जमीनों का निस्तारण जैसी कुछ समस्याएं हैं जिनका निस्तारण अब सम्भव लग रहा है। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि अग्रवाल समाज ने हमेशा उन पर भरोसा जताया है। यह समाज महाराजा अग्रसेन का वंशज है और महाराजा अग्रसेन सबके आदर्श हैं। उन्हीं की प्रेरणा से अग्रबन्धु सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे लाईन उनका ड्रीम प्रोजेक्ट में है, क्योंकि यह विधानसभा के लोगों की आवश्यकता के साथ साथ उद्योगों के लिए भी बहुत जरूरी हैं। वह लीज व वर्ग चार की जमीन के मामले के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर शीघ्र ही समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रतन लाल गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंडल शिवकुमार मित्तल, रोशन लाल अग्रवाल, कमल जिन्दल ने भी अपने विचार रखे। वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने कैबिनेट मंत्री को विद्याधर मिश्रा की पंक्तियां ‘मैं सागर से भी गहरा हूं, तुम कितने कंकड़ फेंकोगे, चुन चुन कर आगे बढूंगा मैं, तुम कब तक मुझको रोकोगे’ को समर्पित की। कार्यक्रम का समापन भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय सलूजा ने राष्ट्रगान के साथ किया। इस मौके पर कृष्ण बिहारी अग्रवाल, विनोद मित्तल, राजेश जिन्दल, अमरजीत कटवाल, गोपाल रावत, नरेश कंसल, शीतल सिंघल, मोहित सिंघल, राजेन्द्र खुराना, हरकुमार गर्ग, मुकेश गर्ग, राकेश गुप्ता, मनोज गर्ग, मुकेश सिंघल, श्याम किशन गुप्ता, प्रमोद मित्तल, संजय गोयल, नीटू तनेजा, राजेश ढल, श्याम सुन्दर गोयल, राम अवतार गोयल, मदन लाल गोयल, रितेश गोयल, रमेश गोयल, यादराम गुप्ता, अनिल गर्ग, गोकुल चन्द, दयाराम जिन्दल, मोहित जिन्दल, सुरेश जैन, अनिल सिंघल, प्रेम गोयल, छगन लाल अग्रवाल, राजाराम सिंघल, विनय मित्तल, प्रवेश काका, अतुल अग्रवाल, अंकित मित्तल, गौरव गोयल, निशांत गोयल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: