HomeCrimeशर्मनाक::ऑनलाइन एजुकेशन के लिए बने स्कूल के व्हाट्सअप ग्रुप से छात्राओं के...

शर्मनाक::ऑनलाइन एजुकेशन के लिए बने स्कूल के व्हाट्सअप ग्रुप से छात्राओं के नम्बर लेकर भेज दी ब्लू फिल्म

 

 

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

कोरोना के चलते इस बार सभी स्कूल छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। निजि स्कूलों ने व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे हैं। इनमें छात्र-छात्राओं के नंबर जोड़कर उन्हें पढ़ाया जा रहा है।

शहर के किला क्षेत्र में रहने वाली दो बहनों के भी नंबर स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े हुए थे। दोनों बहनों ने यह नंबर पढ़ाई के लिए ही लिए थे। परिवार और स्कूल के अलावा किसी अन्य के पास नंबर भी नहीं थे। अचानक ही इन नंबरों पर अश्लील वीडियो आने लगे। छात्राओं ने अपने पिता को इसकी सूचना दी। उन्होंने स्कूल में बात की तो जिस नंबर से मैसेज आ रहे थे उसको चेक कराया गया। स्कूल के रिकॉर्ड में ऐसा कोई भी नंबर नहीं मिला जब उस नंबर पर फोन किया गया तो वह स्विच ऑफ पाया गया। साइबर सेल में मामले की शिकायत करने की तैयारी है। कोरोना काल में पहले भी इस तरह की शिकायतें आती रही हैं। कई ग्रुप में ही अश्लील वीडियो पोस्ट हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: