रुद्रपुर। विद्युत करंट लगने से बिजली विभाग के संविदा कर्मी की मौत हो गई। दिनेशपुर के वार्ड नंबर छह निवासी राम घरामी (46) पुत्र वीरेंद्र घरामी ऊर्जा निगम में संविदा कर्मी था। बताया जा रहा है कि रविवार की रात को सिडकुल के सेक्टर दो में विद्युत लाइन में कुछ खराबी आ गई थी। जिसके बाद राम घरामी अपने साथी कर्मी अल्ताफ के साथ मरम्मत कार्य के लिए गया हुआ था। इसी दौरान अल्ताफ पोल पर चढ़कर लाइन की मरम्मत कर रहा था। इसी बीच उसे करंट लग गया। यह देख जब राम उसे बचाने के लिए पोल पर चढ़ा तो अल्ताफ दूर जा गिरा लेकिन राम घरामी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। इसका पता चलते ही साथी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने राम घरामी को मृत घोषित कर दिया।
करंट लगने से विद्युत विभाग के संविदा कर्मी की मौत
RELATED ARTICLES