HomeSportशक्तिफार्म:—खेल महाकुंभ में ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की बालिकाओं का दबदबा

शक्तिफार्म:—खेल महाकुंभ में ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की बालिकाओं का दबदबा

शक्तिफार्म। खेल महाकुंभ के तहत आयोजित खेलों में ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की बालिकाओं का दबदबा रहा। 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रेरणा रावत ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। टेबल टेनिस में पावनी राणा व प्रेरणा रावत की युगल टीम ने स्वर्ण पदक व अलविना सिराज ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 14 वर्ष आयु वर्ग जयश्री व प्रज्ञा मौर्य ने सिल्वर पदक, सौरवी रावत व प्रीति मेहता ने बैडमिंटन युगल टीम में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर पदक अपने नाम किया। इस अवसर पर खेल समन्वयक निर्मल सरकार व अनिल श्रेष्ठ, विद्यालय प्रबंधक नवीन जोशी, व्यायाम शिक्षक प्रकाश सिह बोरा, प्रदीप कुमार, सिमता दास, सुमंत विश्वास ने बच्चों की इस उपलब्धि पर उनको शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: