सितारगंज। जिला पंचायत अध्यक्ष पति व प्रतिनिधि डा. सुरेश गंगवार लगातार क्षेत्र में ताबड़तोड़ घोषणाएं कर रहे हैं। वह गांवों में जाकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनकर उनकी समस्या का समाधान भी कर रहे हैं। डा.गंगवार ने ग्राम भिटौरा में कई घोषणा की। जिसमें ग्राम भिटौरा में ईदगाह की चहारदीवारी साथ ही लगभग 320 मीटर सीसी मार्ग की घोषणा षामिल हैं। उन्होंने आने वाले चुनाव में जनता से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की। बता दें कि डा.गंगवार लगातार सितारगंज विधानसभा में भ्रमण कर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। और समस्याएं सुन ग्रामवासियों की समस्याओं को देखते हुए ताबड़तोड़ घोषणाएं भी कर रहे हैं।
सितारगंज:—जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने ग्राम भिटौरा में की कई घोषणायें
RELATED ARTICLES