सितारगंज। भारत विकास परिषद की शाखा सितारगंज के तत्वावधान में ग्राम गुरुनानक नगरी, सिंधी झाला, गौड़ी में कंपकपाती ठंड में जरुरतमंदों को रजाइयां बांटी गई। परिषद के अध्यक्ष सुरेश जैन ने बताया कि परिषद हर वर्ष सर्दी में गरीब पात्रों का चयन कर उन्हें कम्बल या रजाई का वितरण करती हैं। भाविप के कार्यकर्ता स्वयं स्थान व जरुरतमंद का चयन करते हैं ताकि सही व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंच सके। इस अवसर पर प्रान्तीय वित्त सचिव नरेश कंसल, प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक महेश मित्तल, संरक्षक पवन बड़सीवाल, सचिव अमित गोयल, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, एडवोकेट अनन्त प्रकाश शुक्ला, अविनाश जिन्दल, हरीश तनेजा, राजू हरियाणवी आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—भारत विकास परिषद ने गुरुनानक नगरी में जरुरतमंदों को बांटी रजाइयां
RELATED ARTICLES